V24 NEWS CHANNEL (सरूपगंज) ,

भारजा/ रोहिड़ा,

रोहिड़ा के समीपवर्ती गांव भारजा के आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह के द्वारा विद्यालय में एक कमरा बनाने हेतु 2.50 लाख रु. का चेक भेंट किया। विद्यालय मीडिया प्रभारी भरत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमान प्रधानाचार्य पंकज कुमार प्रजापत के साधन्य में भामाशाह श्री मान पिंकेश शाह द्वारा विधालय भवन में एक कमरा बनाने हेतु 2.50 लाख रुपए राशि का चेक आदर्श विद्या मंदिर भारजा के सह कोषाध्यक्ष श्री मान कसनाराम जी देवासी को सुपर्द किया । विद्यालय परिवार भामाशाह का बहुत बहुत आभार प्रकट करता है।

Share.

Leave A Reply