V24 NEWS CHANNEL (पिंडवाड़ा) ,

सिरोही, राजस्थान ।

कालुराम सेन एक बार फिर बने महामंत्री परिचितों के बधाई देने का सोशल मीडिया पर लगा तांता ।

पिंण्डवाडा-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड, भाजपा जिला-अध्यक्ष सुरेश कोठारी एवं आबू पिण्डवाडा विधानसभा प्रभारी योगेन्द्र गोयल की अनुसंशा पर झाडोली मंण्डल अध्यक्ष कालू राम ने झाडोली मंण्डल की नवीन कार्यकारणी की घोषणा की जिसमें उपाध्यक्ष पद पर शिवलाल गहलोत,मीना खंडेलवाल,दिग्विजय सिंह,हिम्मत रावल नांदिया,मूल शंकर राजपुरोहित,मोहनलाल प्रजापत, महामंत्री पद पर जितेंद्र देवासी आरासना, पुखराज मीणा,महामंत्री धूलाराम गरासिया,केसाराम मेघवाल, रेनू वर्मा,शंकर लाल सुथार,विष्णु रावल,चंदन प्रजापत,कोषाध्यक्ष जोर सिंह चौहान स कोषाध्यक्ष कैलाश राजपुरोहित मीडिया प्रभारी हितेश रावल अजारी सोशल मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह राव आईटी सेल प्रभारी अचलाराम देवासी बने ।

Share.

Leave A Reply