V24 NEWS CHANNEL (माउंट आबू) ,

सिरोंही, राजस्थान।

करवा चौथ का व्रत कर पूजा की ।

माउंट आबू : आज कुमारवाड़ा में सुहागन स्त्रियों द्वारा लाल कपड़ों में सज धज कर श्रृंगार करके निर्जला व्रत किया। अपने पतिदेव की दीर्घायु एवं सुखी स्वस्थ मंगल कामना के साथ करवा चौथ की कथा एवं पूजन फल फूल व मिठाई के भोग के साथ किया गया । इस व्रत में रात्रि के समय चलनी में दीपक जलाकर पहले उगते चंद्र देव का दर्शन करती है तथा बाद में अपने पति का दर्शन कर मिट्टी के करवे से पतिदेव के द्वारा पानी पीती है बाद में फल प्रसाद वह भोजन ग्रहण कर व्रत की पारणा की जाती है।

इस पूजन कार्यक्रम में निम्न सुहागन स्त्रियों ने भाग लिया।

समाज सेविका श्रीमती द्रौपदी चौहान, श्रीमती मंजूलता, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर श्रीमती सोनम चौहान, श्रीमती ज्योत्सना श्रीमती कमला श्रीमती हीना श्रीमती प्रिया श्रीमती सानू श्रीमती लक्ष्मी श्रीमती चंदा आदि मौजूद थे ।

Share.

Leave A Reply