V24 NEWS CHANNEL (किशनलाल /माउंट आबू) ,

माउंट आबू ,सिरोही/राजस्थान।

खनन विभाग ने वसूले 5 लाख 13 हजार पाचं सौ रूपए ।

माउंट आबू में कार्यवाही ,उपखंड अधिकारी के निर्देश पर हुई थी कार्यवाही ,निगरानी समिति के एवं खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई ,बिना टोकन के माउंट आबू लाई जा रही थी बजरी ।

प्रदेश के सबसे उंचे शहर माउंट आबू में निर्माण स्वीकृति के बाद निर्माण सामग्री परिवहन को लेकर उपखंड स्तर पर सक्षम स्वीकृति जारी करने के बाद टोकन जारी किए जाते हैं टोकन जारी होने के बाद इन्हें टोकन के माध्यम से माउंट आबू में निर्माण सामग्री परिवहन की जाती है प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि बिना टोकन माउंट आबू में निर्माण सामग्री परिवहन की जा रही है जिसको लेकर के माउंट आबू उपखंड अधिकारी गौरव रविंद्र सालुखे एवं शिवपाल सिंह आयुक्त पालिका आबू पर्वत के निर्देशन में निगरानी समिति का गठन किया गया था जिसमें नायब तहसीलदार कुंज बिहारी झा, भू अभिलेख निरीक्षक सुखराज चारण एवं पटवारी अभिषेक जैन नाका प्रभारी राजकिशोर शर्मा के साथ-साथ खनन विभाग ने माउंट आबू के टोल नाके पर एक बजरी से भरे हुए ट्रक को सील किया गया था जिसमें वाहन चालक के पास निर्माण सामग्री परिवहन हेतु टोकन नहीं थे जिस पर निगरानी समिति ने इसकी सूचना उपखंड अधिकारी को दी जिसके बाद खनन विभाग की टीम माउंट आबू पहुंची और पूरे मामले को लेकर जहां बजरी गुजरात से माउंट आबू लाई जा रही थी जो खनन विभाग के नियमों के मुताबिक परिवहन क्षमता से अधिक बजरी थी जिसको लेकर के खनन विभाग के अधिकारियों ने डंपर को चीज करने की कार्यवाही की । खनन विभाग ने जुर्माना तय कर वाहन स्वामी से 513500 की नियमानुसार राशि वसूल की।

Share.

Leave A Reply