सिरोही, राजस्थान ।

माउंट आबू में अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई गई ।

माउंट आबू में अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जयंती गुरुवार को धूमधाम से मनाई गई

अग्रवाल समाज सेवा संस्थान के सचिव नवनीत बंसल ने बताया की कल प्रात अग्रवाल समाज के अध्यक्ष पीयूष गोयल द्वारा अग्रसेन मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया उसके पश्चात उनके नेतृत्व में अनेकों घोड़े रथ बैंड और ढोल के साथ भव्य जुलूस निकाला गया, जुलूस में देवी देवताओं की झांकी आकर्षण का केंद्र थी, घोड़े पर अग्रवाल समाज के गोत्र के प्रतीक के रूप में बच्चो को साफा पहना कर बैठाया गया था जो अत्यंत मनमोहक दृश्य थाअग्रवाल समाज के महिला और पुरुष भी साफा पहन कर बड़ी संख्या में शामिल हुए, बैंड की धुन पर युवाओं को थिरकते देखा गया नवनीत बंसल ने बताया की जुलसू का समापन अग्रसेन जल मंदिर पर किया गया उसके पश्चात सभी अग्र बंधु समाज के पार्टी प्लाट अग्रसेन वाटिका पर पहुंचे जिधर सहभोज के साथ समाज की आम सभा भी रखी गई थीसभा की अध्यक्षता अध्यक्ष पीयूष गोयल ने की और सभापति बृजमोहन जी बंसल को चुना गया सभा को अध्यक्ष पीयूष गोयल के अलावा महिला संघ अध्यक्षा गीता अग्रवाल युवा संघ अध्यक्ष मनोज अग्रवाल और पूर्व अध्यक्ष गोविंद प्रसाद बंसल आदि ने संबोधित किया सभा का संचालन सचिव नवनीत बंसल ने कोषाध्यक्ष अजय बंसल के साथ किया गयासभा के दौरान ही अग्रसेन जयंती से पूर्व पखवाड़े में युवा संघ और महिला संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किए गए और समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया इसके साथ ही 70 वर्ष पूर्ण कर चुके बुजुर्गो का भी शाल और माला पहना कर सम्मान किया गयासभा और सहभोज में पूर्व अध्यक्ष संजय सिंहल विश्राम, उपाध्यक्ष अनिल जैन, उपाध्यक्ष संजय सिंहल बाबा स्टोर, महेंद्र बंसल, पार्षद भरत बंसल, दीपक सिंहल, निलेश अग्रवाल, सुनील जैन, सुनील अग्रवाल, भागचंद अग्रवाल, तारचंद अग्रवाल और अनेकों वरिष्ठ और युवा और महिलाएं शामिल हुई

Share.

Leave A Reply