V24 NEWS CHANNEL (जावाल) ,
सिरोही, राजस्थान ।
वराडा – क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों में श्रद्धा के साथ मनाई गई गाँधी व शास्त्री जयन्ती पीईईओ वराडा व आसपास के मनोरा,देलदर व मंडवारिया के राजकीय विद्यालयों में भारतमाता के दो महान विभूतियों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व सादगी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती को श्रद्धा के साथ मनाई गई ।
वराडा विद्यालय के मीडिया प्रभारी अध्यापक संजय शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर संगीत प्रभारी प्राध्यापक मोहम्मद रफीक के निर्देशन में सभी छात्रों ने एक स्वर में प्रातः 9 बजे तीन प्रार्थनाओं वैष्णव जन तो तेने कहिय जे पीड़ पराई जाने रे,दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल,साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल व धर्म वो ही एक सच्चा,जगत को प्यार देवे हम गाई गई,इस दौरान प्राध्यापक रमेश कुमार ने छात्रों को गाँधी दर्शन व स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को विस्तृत रूप से बताया,अध्यापक महेन्द्र सिंह ने शास्त्रीजी के जीवन और उनकी सादगी पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में गोवाराम मेघवाल,लक्ष्मण कुमार घांची,जोगेन्द्र कुमार,बीएल मूंगिया,उमेश कुमार,पेकाराम,दीपक खत्री,भरत पुरोहित,ओमप्रकाश शर्मा,मोनिका दवे,मनीषा देवड़ा सहित कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थी उपस्थित रहे।