पिंडवाड़ा, सिरोही राजस्थान।

केलाश नगर पंचदेवल व दुधेश्ववर महादेव मंन्दिर क्षेत्र में 200 पौधे लगाए

पिण्डवाडा:-समीपवर्ती ग्राम पंचायत अजारी में ग्रीन होम संस्था व ग्राम पंचायत के सहयोग से 200 पौधे लगाए ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रीन होम संस्था पिण्डवाङा अध्यक्ष खेमराज प्रजापत एवं सरपंच-लीलादेवी वार्ड पंच राकेश रावल मेंट ममता,संकुतला सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में 60 बरगद, 60 करंज, 55 उबरा, 15कनेर, 10 -अशोक वृक्ष एवं 10 बील पत्र के पौध नरेगा व श्रमिकों के सहयोग से मंन्दिर के आस- पं पास पौधे लगाये गये ग्रीन होम संस्था ने ग्राम पंचायत के सहयोग से पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास किया है। जबकि वर्तमान में मंदिर के आस-पास पेड नहीं होने से गर्मी में भक्तों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है इस दरमियान अजारी ग्राम विकास अधिकारी नीरू मीणा पटवारी हेमलता साल्वी रोजगार सहायक लीलाराम अमृत रावल लुम्बाराम जगदीश रावल खेताराम मनोज अंकित व मनरेगा के सेकडो लोग उपथित थे।

Share.

Leave A Reply