V24 NEWS CHANNEL (भूपेंद्र परमार ),

पिंडवाड़ा, सिरोही राजस्थान।

जिले की समस्त 6 नगर पालिकाओ मे कार्यरत वाल्मीकी समाज सफाई कर्मचारीयो ने सिरोही जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन।

पिण्डवाड़ा – सिरोही जिले मे सफाई कर्मचारीगण अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हडताल पर उतरे है,सरकार से विभिन्न मांगों को लेकर जिले की समस्त 6 नगर पालिकाओ के समस्त सफाई कर्मचारियों की हड़ताल अभी तक जारी है और जिले की समस्त नगर पालिका के वाल्मीकी समाज सफाई कर्मचारीगण सिरोही जिला स्तर मे उपस्थित होकर रेली के माध्यम से सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन मे बताया की समस्त पालिकाओ मे नियुक्त गैर वाल्मिक समाज सफाई कर्मचारीयो को उनके मुल पद कार्य पर लगाया जावे एवं स्वायत शासन विभाग जयपूर द्वारा जारी आदेश क्रमांक 10017 / 09/01/24 के क्रम मे सफाई कर्मचारीयो को उनके मुल पद सफाई कार्य मे हि लगाया जावे ,लेकीन गैर वाल्मिक सफाई कर्मीयो को कार्यालय व विभाग मे अन्य कार्यो मे लगाया जा रहा है जबकी अभी समस्त वाल्मिकी सफाई कर्मचारीगण राज्य व्यापी अनिश्चितकालीन हडताल पर है जिससे सफाई कार्य ठप पडा है तो भी अभी तक गैर वाल्मिक सफाई कर्मचारीयो को मुल पद कार्य पर नही लगाया जा रहा इससे पहले भी इस संबंध मे ज्ञापन दे चुके है लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई हैकलेक्टर महोदया को ज्ञापन देकर मांग करते हुए बताया की शीघ्र हि गैर वाल्मिकी सफाई कर्मचारीयो को उनके मुल पद सफाई कार्य मे लगाया जावे, इस दौरान सफाई कर्मियों ने कलेक्ट्रेट के सामने मांगों को लेकर धरना देकर विरोध जताया।

इस मौके पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश परमार,पिण्डवाड़ा नगर अध्यक्ष लक्ष्मण परमार,सिरोही नगर अध्यक्ष छगनलाल,जावाल नगर अध्यक्ष प्रकाश कुमार गोयल,एवं आबुरोड नगर अध्यक्ष व माउण्ट आबू नगर अध्यक्ष कि उपस्थित मे जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे सफाई कर्मचारी भर्ती में आरक्षण वर्गीकरण को समाप्त कर सो प्रतिशत वाल्मिकी समाज को प्राथमिकता दिए जाने की मांग की गई हैं। और उन्होने बताते हुए कहा राज्य सरकार की और से वर्ष 2023 -24 की सफाई कर्मचारी भर्ती नगरीय निकायों में आरक्षण अनुसार की जा रही है। जबकि ट्रेड यूनियन एवं समस्त वाल्मिकी समाज की और से सफाई कर्मचारी भर्ती में आरक्षण वर्गीकरण को समाप्त कर सो प्रतिशत वाल्मिकी समाज को प्राथमिकता दिए जाने की मांग करते आ रहे हैं।इसके अलावा सफाई कर्मचारी वर्षो से अस्थाई रूप से कार्यरत सफाई कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग कर रहे हैं।

जिलाध्यक्ष ने कहा राज्य सरकार को इस संबंध में 12 जुलाई 2024 को ज्ञापन के माध्यम से अवगत भी करवाया था, लेकिन सरकार द्वारा कोई सकारात्मक निर्णय नहीं किए जाने के कारण प्रदेश संगठन द्वारा राज्यव्यापी आन्दोलन कर सम्पूर्ण राजस्थान में वाल्मिक समाज कर्मीयो ने सफाई कार्य का बहिष्कार किया और अनिश्चितकालीन हडताल पर है। इसलिए कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपकर गैर वाल्मिक सफाई कर्मचारीयो को तत्काल प्रभाव से उनके मुल पद सफाई कार्य मे लगाया जावे और प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को साकार करे ।इस दौरान जिले से काफी संख्या में सफाई कर्मी मौजूद रहे।

Share.

Leave A Reply