V24 NEWS CHANNEL (किशनलाल) ,
माउंट आबू , सिरोही राजस्थान।
इंटरनेशनल ऑफ मैराथन दौड़ की पूर्व तैयारियों को लेकर हुई बैठक ।
शांतिवन तलहटी से माउंट आबू तक होगी मैराथन दौड़21 किलोमीटर का रास्ता तय करेंगे धावक
दादी प्रकाशमणि विश्व बंधुत्व दौड़ का 18 अगस्त को होगा आयोजन
माउंट आबू, 01 अगस्त।
ब्रह्माकुमारी संगठन की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आगामी 18 अगस्त को होने वाली विश्व बंधुत्व इंटरनेशनल हॉफ मैराथन दौड़ की पूर्व तैयारियों को लेकर बुधवार देर शाम ग्लोबल अस्पताल के ऑडोटोरियम में मैराथन दौड़ समिति की बैठक का आयोजन अस्पताल निदेशक डॉ. प्रताप मिढ्ढा की देखरेख में किया गया।अस्पताल निदेशक डॉ. मिढ्ढा ने कहा कि इंटरनेशनल ऑफ मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए देश विदेश से आने वाले धावकों को बेहतर व्यवस्था प्रदान करने को लेेकर सामुहिक रूप से प्रयास जरूरी हैं। चिकित्सकीय सेवाओं से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को कारगर तरीके से संचालित करने के लिए मैराथन समिति को पूरी तरह से सतर्क रहना होगा।समाजसेवी श्रीमती गीता अग्रवाल ने कहा कि इंटरनेशनल हॉफ मैराथन दौड़ के माध्यम से माउंट आबू की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति और सुदृढ़ होगी। मैराथन के धावकों को किसी तरह की असुविधा न हो उसके लिए संबंधित सभी वर्गों की संगठित रूप से सहभागिता अनिवार्य है। पालिका में नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य ने धावकों को बेहतर व्यवस्था प्रदान करने के लिए सडक़ों पर पड़े गढ्ढों को दुरूस्त कराने से लेकर अन्य कार्यों को मूर्तरूप देने पर बल दिया।मैराथन संयोजक समिति सदस्य बीके भानू ने कहा कि इंटरनेशनल हॉफ मैराथन दौड़ में देश व दुनिया से साढे तीन हजार से अधिक धावकों का पंजीकरण हो चुका है। मैराथन की पूर्व तैयारियों को लेकर समिति गंभीरतापूर्वक कार्य कर रही है। मैराथन दौड़ को तलहटी मनमोहिनीवन से हरी झंडी दिखाई जाएगी। जो सडक़ मार्ग से छीपाबेरी, सातघूम, माउंट आबू प्रवेश द्वार से गौमुख चौक, बस स्टेंड, रोटरी सर्कल, चाचा म्युजियम चौक, अंबेडकर चौंक, नक्की मार्केट, भारत माता नमनस्थल, दादी प्रकाशमणि मार्ग होते हुए ओम शान्ति भवन में संपन्न होगी।मैराथन संयोजक समिति सदस्य बीके सचिन ने मैराथन सहभागियों के निशुल्क प्रवेश, ऑनलॉइन पंजीकरण, पुरुस्कार वितरण समारोह, मैराथन की तैयारियों आदि की जानकारी दी। ग्लोबल अस्पताल की मुख्य परिचारिका बीके रूपा उपाध्याय ने दादी प्रकाशमणि की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए मैराथन के दौरान धावकों को चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्थाओं को सुदुढ़ बनाए जाने पर बल दिया।इन्होंने भी विचार व्यक्त कियेलायंस क्लब अध्यक्ष श्रीमती अंजना गुजराल, ब्रह्माकुमारी संगठन प्रबंधक बीके अवतार, माउंट आबू होटल ऐसोसिएन प्रतिनिधि ज्योतिष जोनवाल, भारत विकास परिषद स्थानीय ईकाई अध्यक्ष बाबू सिंह परमार, एडवोकेट गौरव कौशिक, राजकुमार परमार, भास्कर अग्रवाल, बद्रीलाल काबरा, दीपक त्रिपाठी, प्रमोद व्यास, ज्योति अग्रवाल, काजल अग्रवाल, लांयस क्लब सचिव अजय बंसल, देवीलाल बामणिया, प्रवीण सिंह परमार, टोनी गुजराल, पवन शर्मा, सलिल कालमा आदि ने भी विचार व्यक्त किये।बैठक में कर्नल बी.सी.सती, रामसुख मिश्रा, धीरज कुमार, अमरदीप, बीके जितेंद्र जावले, बीके महेंद्र, बीके बावाराम, बीके चंद्रशेखर, बीके शशिकांत, बीके शैलेंद्र, बीके सुरेंद्र, बीके ज्ञानेश्वर, बीके नितिन समेत बड़ी संख्या में मैराथन दौड़ व्यवस्था सहभागी उपस्थित थे।
