V24 NEWS CHANNEL,

सिरोही, राजस्थान ।

(भूपेंद्र परमार) ,

*कॉलेज में दस्तावेज़ जमा करवाने के लिए उमड़ी छात्रों की भीड़*

राजकीय पीजी महाविद्यालय सिरोही में बीए बीकॉम बीएससी प्रथम सूची जारी होने के बाद दस्तावेज जमा होने के लिए बुधवार को महाविद्यालय परिषद में छात्र छात्राओ की भीड़ उमड़ पड़ी कॉलेज में काफी दिनों बाद विद्यार्थियों को हलचल देखने को मिली इस बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विद्यार्थी सेवा केंद्र स्थापित कर छात्र छात्राओ की प्रवेश संबंधी आ रही दिक्कतों में मदद की इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं हिम्मत छीपा, नितेश राजपुरोही ,हितेष छीपा, देव राठौड, ललित लखारा,विकास कुमार सहित अन्य लोगो मौजूद रहें ।

Share.

Leave A Reply