V24 NEWS CHANNEL ,
पिंडवाड़ा, सिरोही राजस्थान।
झाडोली : जय उज्जैन हिंगोला वीर मामाजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं घोड़ी स्थापना कार्यक्रम ।
झाडोली गाव के सिवेरा रोड स्थित मामाजी मंदिर पर दिनांक 20 जुलाई दूसरे दिन जल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बालिकाओं ने 111 कलश लेकर शोभा यात्रा निकाली जिसमे आस पास के गावो से सैकड़ों की संख्या में भाग लिया जो सिवेरा रोड पर स्थित कुए से भरे गए। थे शोभा यात्रा में समाज के लोग परम्परागत पोषाक धारण किये हुए थे। आज शाम विशाल भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा कल मुख्य कार्यक्रम प्रतिष्ठा का होगा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मामाजी मंदिर सेवा समिति जोर शोर से तैयारी में लगी है साय भजन कार्यक्रम होगा,21 जुलाई को घोड़ी स्थापना एवं मूर्ति स्थापना प्रातः 4 बजे होगा उसी प्रकार 21 जुलाई को माहाप्रसाद दोहपर 12 बजे से होगा कार्यक्रम के दौरान श्रीमॉन ओटाराम जी देवासी राज्यमंत्री, श्री मॉन लुम्बाराम जी चौधरी सांसद जालोर सिरोही ,श्री रतन देवासी विधायक रानीवाड़ा ,श्री समाराम जी गरासिया विधायक पिंडवाड़ा आबू ,श्री नितिन बंसल जी प्रधान पिंडवाड़ा ,श्री मति राधिका बेन प्रधान रेवदर ,श्री भुपेंद्रजी देवाड़ा पूर्व उप राज्य मंत्री ,श्री प्रेमाराम जी देवासी नेत्रा पूर्वSBC प्रकोष्ठ अध्यक्ष, श्रीकेलाश जी सुथार सरपन्स झाडोली ,का महोत्सव में आतिथ्य रहेगा प्रतिष्ठा को लेकर गाव में खुशी का माहोल है मंदिर व सिवेरा रोड को विशेष प्रकार से सजाया जा रहा है प्रतिष्ठा आचार्य पंडित बद्रीनारायण ओझा रहेंगे मंच का संचालन नारायण जी सिन्द्रथ एवं माधुराम जी देवासी शिवगढ़ द्वारा किया जाएगा ,समस्त देवासी समाज आवभगत में लगा हुआ है ।प्रतिष्ठा को लेकर अन्य समाज भी सहयोग में लगे हुए है एवं गाव में खुशी व उत्साह का माहोल लग रहा है।यह जानकारी श्री मामाजी मंदिर सेवा समिति झाडोली द्वारा दी गई।