V24 NEWS CHANNEL ,
पिंडवाड़ा, सिरोही राजस्थान।
श्री भैरव नेत्र सेवा समिती एवं श्री वेप्स मंडल पिण्डवाड़ा के सहयोग से सफलत्तम विशाल नेत्र जांच शिविर आयोजित ।
V24 न्यूज/भूपेन्द्र परमार पिण्डवाड़ा,
पिण्डवाड़ा – श्री भैरव नेत्र सेवा समिती बिसलपुर द्वारा आयोजित 62वां शिविर आज श्री वेप्स मंडल पिण्डवाडा के सहयोग से मेहता वाडी पिण्डवाडा में विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। वेप्स मंडल अध्यक्ष मनिष जैन के अनुसार सुबह 9 बजे से ही आस-पास के सभी जरुरत मंद रोगियो ने पधारकर सेवा का लाभ लिया। जिसमे डॉ द्वारा नैत्र की जाँच की गई। एवं ओ पी डी में 84 रोगीयो ने पधारकर अपनी जांच करवाई। जिसमे से आवश्यक 8 चयनित रोगियो को दोपहर ऑपरेशन के लिये बिसलपुर ले जाया गया। जहाँ खाने एवं ठहरने की व्यवस्था भी संस्था की एवं आज शाम को ही ऑपरेशन किये जायेगे। ऑपरेशन के बाद लेंस एवं चश्मा लगाये जायेंगे। और उसके बाद वापस उन्हें पिण्डवाडा पहुंचाया जायेगा।
इस पुरे ऑपरेशन में रोगी का कोई खर्च नही है पूर्णतया नि:शुल्क है श्री भैरव नेत्र सेवा समिति द्वारा इस प्रकार के शिविर वर्षो से आयोजित किए जा रहे है संस्था ने इस क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट ख्याती प्राप्त की है साथ ही सेवाभावी वेप्स मंडल के सभी सदस्यों ने पूर्ण सहयोग देकर इस शिविर को सफल बनाया है सेवा देने वाले सभी धन्यवाद के पात्र है।