V24 NEWS CHANNEL /मगन प्रजापत,

आबूरोड /सिरोही,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम अभियान का हुआ आगाज,

मुख्यमंत्री भजनलाल के निर्देश पर कार्यक्रम आयोजित, जिला अध्यक्ष सहित ग्रामीण मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ता रहे मौजूद

आबूरोड में भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल (सियावा) द्वारा’एक पेड़ माँ के नाम’अभियान को लेकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आबू सेन्ट्रल में रखा गया। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 111 वे संस्करण में इस बात का ज़िक्र कर अपील की थी कि देश को सूखे से बचाने के लिए प्रत्येक नागरिक को एक पेड़ अपनी माँ के नाम पर लगाना चाहिए.. इसको लेकर के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी के नेतृत्व में इस अभियान को लेकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया है..इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, मण्डल अध्यक्ष प्रवीण राठौड, जिला सहसंयोजक मनीष लखारा, मण्डल सयोजक लक्षमन देवासी, सह सयोजक जीतू बारोट, तुषार त्रिवेदी, भावाराम गरासिया, नटवर सिंह, गणपत मेगवाल, तपेश सैन, मगन कोली,रामलाल माली, प्रथम खरे, गोपाल कुमावत मौजूद रहै

Share.

Leave A Reply