V24 NEWS CHANNEL ।
सिरोही, राजस्थान ।
संस्कृत भारती सिरोही जनपद,
संस्कृत भारती सिरोही का संस्कृत संभाषण शिविर प्रारंभ
शिविर संयोजक और प्रशिक्षक भंवर लाल मूँगिया ने बताया कि संस्कृत भारती सिरोही का संभाषण शिविर मुख्य अतिथि भगवती लाल ओझा एवं कार्यक्रम अध्यक्ष कैलाश जोशी की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ | अतिथियों ने माँ भगवती वीणापाणि सरस्वती शारदा के चित्रफलक पर पुष्पार्पण और दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया | अध्यक्ष ने संस्कृत भाषा के महत्व और उपादेयता पर विचार रखे | मुख्य अथिति भगवती लाल ओझा ने शिविर के सफल संचालन की मंगलकामना करते हुए आशीर्वचन प्रदान किया और वर्तमान परिदृश्य में संस्कृत भाषा की आवश्यकता, जीवीकोपार्जन के अतिरिक्त रोजगार के स्वर्णिम अवसर और राष्ट्र की अखंडता भी समाहित हैं इस पर ज्ञानवर्धन किया | संयोजक ने प्रतिवेदन मे बताया कि शिविर 11 जून से अनवरत श्री गुरुकुलम् पुराना बस स्टैंड सिरोही में चलेगा| जिसमें सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों को सरल संस्कृत संभाषण का नि: शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा | शिविर में अभी 21 प्रतिभागी संस्कृत संभाषण का प्रशिक्षण ले रहे हैं |