V24 NEWS CHANNEL,
पिंडवाड़ा , सिरोही/ राजस्थान ।
कांटल गांव में पांडव कालीन नीलकंठ महादेव मेले का हुआ आयोजन
मेले से पूर्व भजन कलाकार और सिरोही जालोर के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार पिंटियां जगिया ने बांधा समां
पिंडवाड़ा – पिंडवाड़ा के समीप कांटल गांव में नीलकंठ महादेव जी का मेला सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जानकारी के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अतिप्राचीन पांडव कालीन श्री नीलकंठ महादेव जी के मेले का आयोजन किया गया। मेले से पूर्व रविवार शाम को भजन कलाकारों दिनेश कुंटल, रेखा राव की ओर से मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। वहीं सिरोही जालोर के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार जुगल किशोर उर्फ पिंटिया जगिया द्वारा हास्य कला का भी सुंदर प्रदर्शन किया गया। हास्य कलाकार जुगल किशोर उर्फ पिंटिया ने मनमोहक राधा कृष्ण का भजन भी प्रस्तुत किया
सोमवार को महाप्रसादी का आयोजन नीलकंठ सेवा समिति कांटल व भामाशाह के सहयोग से किया गया। मेले में अजारी, बसंतगढ़, पिंडवाड़ा, गड़िया सहित आस पास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मेले में पहुंचे। मेले में मंच संचालन मनीष उपमन्यु और मंगला राम देवासी ने किया।