पिंडवाड़ा / सिरोही (राजस्थान)

रिपोर्ट चंदनमल प्रजापत ,

राजस्थान में सिरोही जिला के पिंडवाड़ा में कुंभकार प्रजापति समाज में गत 29 अप्रैल को गंगाजल कलश समारोह का आयोजन हुआ, जिसमे हजारों की तादाद में सामाजिक बंधुओ ने सामाजिक वेशभूषा में समारोह में भाग लिया । कुंभकार प्रजापति समाज के जिला अध्यक्ष नारायण जी मारोटिया तथा उनके भाई तलसाराम जी, पन्नालाल जी, भगाराम जी, चारों भाइयों ने मिलकर कुंभकार समाज के 11 परगनो का गत 29 अप्रैल को गंगाजल तेडा का आयोजन किया । गंगाजल आयोजन में पधारे हुए 11 परगनो के पंचों ने आयोजनकर्ता नारायण जी व उनके भाईयों के परिवार को समारोह के सफल आयोजन पर मेवाड़ी पाग पहना कर उनका बहुमान सम्मान स्वागत किया । गंगाजल के आयोजन में पधारे समाज के सभी पुरुष और महिलाएं की सामाजिक वेशभूषा पहनावा को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कुंभकार प्रजापति समाज का विशाल मेले का आयोजन हुआ । सामाजिक वेशभूषा ने गंगाजल आयोजन की शोभा बढ़ाई और आयोजन को देखने के लिए आस पास पड़ोसी ग्रामीणों लोगो की भीड़ उमड़ गई थी । आयोजनकर्ता ने समाज के मोटी रोई परगना के सभी सामाजिक बंधुओ को आयोजन की व्यवशताओ में तन मन से सहयोग करने के लिए समाज को धन्यवाद दिया। आपको बता दे कुंभकार प्रजापति समाज में गंगाजल समारोह के आयोजन होते ही है, लेकिन इतना बड़ा विशाल गंगाजल आयोजन कई सालों के बाद पिंडवाड़ा में देखने को मिला जिसमे समाज के 11 परगनो को आमंत्रण दिया गया था। समारोह में हजारों की तादाद में सामाजिक बंधु मौजूद थे ।

Share.

Leave A Reply