समग्र शिक्षक संघ की संभाग बैठक में आंदोलन की चेतावनी ,

सिरोही(हरीश दवे),

राजस्थान समग्र शिक्षक संघ की मारवाड़ संभाग स्तरीय बैठक मलकेश्वर मठ जालौर में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर उदयसिंह डिगार के अध्यक्षता में आयोजित हुई ,जिसमें उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए शिक्षकों एवं कर्मचारियों की बकाया मांगों के समाधान की मांग उठाई !उन्होंने संबोधित करते हुए बताया कि यह चुनावी वर्ष है राज्य सरकार को कर्मचारियों की लंबित दर्जनों मांगों पर तत्काल निर्णय लेना चाहिए अन्यथा सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है ! इस अवसर पर संगठन के मारवाड़ संभाग प्रभारी नारायणलाल भटट,  प्रदेश उपाध्यक्ष मांगीलाल परमार, जिला पाली संयोजक नाथूराम मेघवाल, जिला बाड़मेर संयोजक हरचंदचंद्र चौधरी, जालौर जिला अध्यक्ष जनक सिंह सियाणा, जालौर सभा अध्यक्ष ठाकुर रूप सिंह राठौड़ नाराणवास कार्यक्रम संयोजक अमर सिंह तिखी प्रकाश चंद्र आकोली आदि ने भी विचार रखे हुए संविदा अध्यापकों के प्रथम नियुक्ति तिथि से नोशनल सेवा गणना एवं पुनः नियुक्ति तिथि से वास्तविक सेवा गणना करते हुए समस्त लाभ एवं पेंशन देने की मांग रखी !बैठक में प्रदेश में संविदा, निविदा एवं प्लेसमेंट पर कार्यरत मानदेय कर्मियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान करते हुए संविदा सेवा नियम 2022 में वंचित रहे मानदेय कर्मियों को सम्मिलित करने की मांग उठाई गई ,अन्यथा की स्थिति में प्रदेश भर में आंदोलन छेड़ने की चेतावनी भी दी गई! बैठक में शिक्षा संभाग जोधपुर एवं पाली के बाड़मेर सिरोही जालौर आदि जिलों के सैकड़ों अध्यापक एवं कार्मिक उपस्थित थे।

Share.

Leave A Reply