सिरोही, राजस्थान।

महानरेगा मजदूरों के भुगतान में देरी से परेशान मजदूर: लुम्बाराम चौधरी

कांग्रेस सरकार के खाखले वादे से जनता त्रस्त है: लुम्बाराम चौधरी

सिरोही(हरीश दवे),

भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष व जिला परिषद् सदस्य लुम्बाराम चौधरी ने जिला कलक्टर भंवरलाल को ज्ञापन देकर बताया कि जिले में गांवों में महानरेगा में काम करने वाले मजदूरों को तीन-चार माह से मजदूरी भुगतान नही मिला है कई गांवों का दौरा करने पर महानरेगा में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा हमें तीन-चार माह से मजदूरी का भगुतान नही मिला है जिससे हमें जीवन यापन करने में समस्या आ रही है एक तरफ तो सरकार महानरेगा मजदूरी के दिनों को बढाए जा रहा है जिससे गरीब लोगों को रोजगार मिल सके और दूसरी तरफ महानरेगा मजदूरी में लोगों को समय पर भुगतान नही मिल रहा है। गरीब लोगों को मजदूरी भुगतान में देरी से कांग्रेस सरकार के वादों की पोल खुल रही है।लुम्बाराम चौधरी ने बताया कि कांग्रेस सरकार हर मोर्चो पर विफल है जो वादे गरीब जनता से किये है वो वादे ही बन कर रह गये है इस सरकार में जनता त्रस्त है। उन्होनें बताया कि महानरेगा के मजदूरों व मेटों का भुगतान व सामग्री का भुगतान छः से सात महिने देरी से चल रहा है।

Share.

Leave A Reply