पिंडवाड़ा / सिरोही , राजस्थान।

झाडोली सिवेरा सम्पर्क सड़क पर झाडोली के आबादी क्षेत्र में नाली निर्माण की मांग ।

वर्तमान में झाडोली सिवेरा सम्पर्क पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा जो आबादी क्षेत्र है वहा सड़क की ऊँचाई 8 से 9 इंच होने से बरसात का पानी घरों में घुस रहा है क्यो की पानी की निकासी नही हो रही है जिससे घरों के मुख्य दरवाजो पर कीचड़ व पानी भरा हुआ पड़ा रहता जिससे घर मे छोटे बच्चे व बुजर्गो के लिए बड़ी समस्या हो रही है वही गलियों को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क पर बहुत पानी भर जाता है जिससे छोटे वाहन भी नही चल पा रहे है ये समस्या और बढ़ जाती है ।

ग्रामीण बताते है कि जब बरसात ज्यादा होती है पानी निकासी नही होने से पानी भरा रहता है मौसमी बीमारी भी हो रही है मच्छर बढ़ने से मलेरिया भी हो सकता है सभी नई झाडोली वासियो ने सार्वजनिक निर्माण विभाग व जिला कलेक्टर महोदय को स्थिति का अवलोकन करने की मांग की है पानी निकासी के लिए बड़ी नाली नही बनने पर जन आंदोलन भी किया जा सकता है। मुख्य मार्ग पर ड्रेनेज नाले बने हुए है लेकिन वो भी कचरे, गंदगी से भरे पड़े है जिसकी वजह से पानी का निकास भी नही हो पाता है ।

Share.

Leave A Reply