जावाल/सिरोही ,

रिपोर्ट चौथमल सूर्याल ,

वराडा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों में मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार शत प्रतिशत प्रयोग एव जन जन में मतदान की जागरूकता हेतु राउमावि वराडा में बीएलओ संजय शर्मा व ओमप्रकाश शर्मा ने जिला निर्वाचन विभाग के दिशा निर्देशोंनुसार एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें कक्षा दसवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया,छात्रों ने अपनी कल्पना शीलता के जरिये उपयोगी पोस्टरों का निर्माण किया इस अवसर पर प्रधानचार्य भँवरलाल पुरोहित ने युवा मतदाताओं से अपने-अपने मत का उपयोग व मतदान के समय उपस्थित रह कर लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने का भी संकल्प करवाया कहा,पोस्टर प्रतियोगिता में डिम्पल पुरोहित, प्रेरणा सेन,प्राची कलावंत, मनीषा माली,दीपिका पुरोहित, उर्मिला पुरोहित,दीक्षिता पुरोहित,जिगर पुरोहित व मनीष माली सहित 20 छात्रों ने भाग लिया,इस दौरान प्राध्यापक गोवाराम मेघवाल, मोहम्मद रफीक,रमेश कुमार, लक्ष्मण कुमार,बीएल मूँगिया,जोगेन्द्र कुमार,महेन्द्र सिंह,प्रियंका सन्त ने सहयोग प्रदान किया।

Share.

Leave A Reply