दिव्यांगजनो की पहचान सुनिश्चित करने एवं नशा मुक्त समाज बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चलाएगा विशेष अभियान,

सिरोही(हरीश दवे),

दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाने एवं सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिलवाने को लेकर शिविर आयोजित होंगे जिसकी तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई।

बैठक में नशा मुक्त समाज बनाने एवं दिव्यांगजनो की पहचान सुनिश्चित करने एवं उनको मिलने वाली योजनाओं का फायदा दिलवाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती रूपागुप्ता के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरोही के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश रामदेव सांदू की अध्यक्षता बैठक आयोजन हुई ।। बैठक को संबोधित करते हुए उपस्थित अधिकारियों को सचिव ने कहा कि किशोर न्याय समिति राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा नशा मुक्त समाज बनाने की दिशा में पारित प्रस्ताव एवं एक्शन प्लान के बारे में जानकारी देते हुए इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नशा पीडितों का पुनर्वास करने की दिशा में हर संभव कार्य किया जावे। नशे से होने वाले दुष्पप्रभावों के बारे में आमजन को एवं नशा पीडितों को जागरूक किया जावे।गत दिनों माननीय मुख्य न्यायाधीश, राजस्थान उच्चन्यायालय एवं मुख्य संरक्षक राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कर कमलों से विशेष योग्यजनों के हितार्थ उनकी पहचान सुनिश्चित करने एवं विभिन्नकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने एवं कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाने की योजना का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस दौरान प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि जिले में सभी पात्र दिव्यांगजनों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए दिव्यांगजन प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडीबनाए जाने हेतु शिविरों का आयोजन किया जावे एवं प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करनेवाले दिव्यांगजन कम समय में प्रमाण पत्र बनाया जावे, ताकि उनको किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि पात्र दिव्यांगजनों को योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करे। लाभ दिये जाने हेतु लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कर उनको लाभान्वित किया जावे सभी ई मित्र संचालकों को निर्देश दिये जावे कि उनके यहां यदि कोई दिव्यांगजन आवे तो उनके कार्य प्राथमिकता से किया जावे एवं निर्धारित दरों से अधिक राशि नहीं ली जावे। उन्होंने कहा कि यदि किसी ई मित्र संचालक द्वारा निर्धारित दरों सेअधिक दरे ली जाने की शिकायत प्राप्त हो तो ऐसे ई मित्र संचालकों पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जावे। उन्होंने दिव्यांगजन संस्थान के अध्यक्ष को कहा कि दिव्यांगजनों की सहायतार्थ कार्य करें एवं ऐसे पात्र लोगों की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित की जावे जिनका प्रमाण पत्र नहीं बना है यायोजनाओं का लाभ नहीं मिला है।

बैठक में डीपटी सीएमएचओ डॉ विवेक कुमार व्यास, शिक्षा विभाग के हनीफ खान, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीति लोढ़ा, सहायक निदेशक राजेन्द्र पुरोहित, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, सिरोही रतन बाफना, परिवीक्षाधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सिरोही अशोक कुमार सदस्य बाल कल्याण स मिति, प्रताप सिंह, प्रोग्राम ऑफिसर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, सिरोही, परबत सिंह, श्रम कल्याण विभाग से गजराज सिंह, प्रबंधक, महिला अधिकारिता विभाग राजश्री,  आदि उपस्थित रहे।

Share.

Leave A Reply