नगर परिषद क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने की जागरूकता को लेकर आयुक्त ने दिए निर्देश।
सिरोही(हरीश दवे) ,
आयुक्त सुशील पुरोहित के निर्देशानुसार मतदाता जागरुकता अभियान के तहत आम जन को जागरुक करने के लिए नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मचारीयो के साथ स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया। समस्त कर्मचारियो को मतदाता सूची में नाम जूडवाने के लिए के लिए एक वर्ष में चार अवसर प्रदान किये जाते है।
जिसमें 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई, 01 अक्टूबर को अपना नाम मतदाता सूची में आनलाईन वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से या अपने क्षेत्र के बीएलओ से सम्पर्क कर नाम जुडवाया जा सकता है। स्वीप कार्यक्रम में कुल 65 महिला, पुरुषो ने भाग लिया कार्यक्रम में आमजन को ज्यादा से मतदान करने हेतु जागरुक किया गया।
कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबध्ंक ओमसिंह राजपुरोहित, जिला परियोजना प्रभारी हनुमान शर्मा,, कार्मिक हरीश गोस्वामी साथ रहे।