सिवेरा /पिंडवाड़ा ,
संयुक्त निदेशक पाली सम्भाग ने राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय सिवेरा का किया निरीक्षण
आज पाली सम्भाग के संयुक्त निदेशक श्री पालाराम मेवात ने शाला सम्बलन के तहत निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने शैक्षिक गतिविधयों में नामांकन के प्रगति अध्यापन कार्य कॉपियों की बारीकी से जांच की जिसमे छात्रों से वार्तालाप किया जिससे वे बेहद खुश हुए एवं छात्रों से नियमित अध्ययन करने को कहा उन्होंने बाल गोपाल योजना के बारे में भी जानकारी ली निदेशक ने डायल फ्यूचर कार्यक्रम के बारे में छात्र छात्राओं की क्लाश लिए और सभी से अपने भविष्य के कैरियर के बारे में पूछा निदेशक ने अंत मे एक करज के पौधे को लगाया प्रधानाचार्य बाबुलाल मीणा ने सभी जानकारी दी व्यवस्थाओं को लेकर बहुत खुश नजर आए उनके साथ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजय माथुर साथ थे व्याख्याता भीम सिंह हेड टीचर जसवंत सिंह भवरलाल मीणा बदाराम डायल फ्यूचर प्रभारी सुरेश कुमार लोहार व शाला दर्पण प्रभारी खेताराम आदि उपस्थित थे