बुझ पुलिया निर्माण के दौरान नुकसान की आशंका में सभापति ने मेवाड़ा ने किया निरीक्षण,
सिरोही प्रशासन की ओर से एडवाईजरी जारी, अधिकांश तालाब व बांध छलके,
सिरोही,निडोरा रहा खाली।
सिरोही(हरीश दवे),
सिरोही जिले में आज इंद्र देवता सावन के पहले सोमवार झूम के बरसे व जिले के अधिकांश बांध, नदी, तालाब, नाले,झरने फुल आवेग से बहे व अंगोर बांध भी छलका पर सिरनवा की पहाड़ियों का पानी जल आवक मार्गो के अवरुद्ध होने पूर्व में एलएनटी,जल संसाधन खण्ड, नगर परिषद की अनदेखी व तालाबो की भूमि हड़पने वालो से सिकुड़े तालाबो में जल आवक भरपूर नही हुई व खड्डे भरे व कालकाजी,मानसरोवर,धंधेला, लाक़ेलाव व निडोरा के हालातों से चिंतित नजर आए।
उधर पुराना बस स्टैंड का तालाब अभी ओवर फ्लो नही हुआ पर वहां सानिवि के ठेकेदार का माल पड़ा है वही बुझ नाले के जोर आवेग से आने के बाद ठेकेदार द्वारा बरती गई खामियों से संकरी बुझ की ठोकर रियासत कालीन ओवर फ्लो से मिट्टी का कटाव करने लगी जिसकी जानकारी सभापति महेंद्र मेवाड़ा को मिलने पर वो पार्षद व जिला जल बिरादरी के सचीब के साथ बुझ नाले पर पहुचे व पूरे नाले के कार्य का अवलोकन किया व जिला कलेक्टर व सानिवि एक्सईएन को पूरी जानकारी दी ।
![](https://www.v24newschannel.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230710-WA0033-1024x472.jpg)
जिस पर एक्सइएन कपिल वर्मा ने शीघ्र उचित प्रबन्धन की बात कही। बारीश की वजह से पाडिव समेत अनेक स्थानों पर कच्चे मकान टूटे व जल भराब हुआ।जिसकी जानकारी सोसल मीडिया ग्रुप “देवधरा सिरोही ओर विकास” में वायरल होने के बाद सर्वप्रथम विधायक वहा पहुचे व सिरोही नगर परिषद की आपदा प्रबंधन टीम भी वहाँ पहुची व राहत कार्य शुरू किया।।
जिला प्रशासन कलेक्टर डॉ.भवरलाल ने आमजन से आग्रह किया कि मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी अनुसार आगामी दो दिवसों में जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। अतः जिले के नागरिकों एवं कृषक भाईयों को सलाह दी जाती है कि आप निम्न दिशा-निर्देशों की अनुपालना कर प्रशासन का सहयोग करें।
जिला कलक्टर ने अवगत कराया कि अभी तक किसी भी स्थान पर अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है। आगे भी बरसात के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं घटे इसके लिए नदी-नालों को पार नहीं करें न हीं वाहन अन्दर उतारें। नदी नालों के पास नहीं जावे। बारिश व बिजली चमकने के समय बडे पेड़ों के नीचे एवं कच्चे मकानों में शरण लेने से बचें। बरसात के दौरान पेडों के नीचे कच्ची दीवारों के पास खडे ना रहें। पशुओं को खुले बाडे में रखें तथा खूटे से नही बांधे। बिजली के खम्भों के नीचे व पास में दुपहिया व चार पहिया वाहन खडा ना करें। बडे होर्डिग्स लगे स्थानों से दूर रहें तथा विद्युत खम्भों, तारों व ट्रासफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाए रखें व नजदीकी सुरक्षित स्थान पर शरण लें। तेज बहाव में वाहन ना उतारें तथा आपात स्थिति में टाॅर्च, रेनकोट व छाते का प्रयोग करें। बैटरी से संचालित मोबाईल, इन्वर्टर इत्यादि उपकरणों को फुल चार्ज रखें। पशुओं को भारी बारिश से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर बांधे, पशु चराने वाले चरवाहे मौसम पूर्वानुमान के मध्यनजर पशुओं को बाहर ना लेकर जाए। किसी भी आपात स्थिति में नियन्त्रण कक्ष पर सूचना दें। जिले में बाढ़ नियंत्रण एवं बचाव राहत कार्य के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिस पर आमजन सूचना प्राप्त करने के साथ ही अपनी समस्या बता सकेंगे ।
![](https://www.v24newschannel.com/wp-content/uploads/2023/07/InShot_20230612_091328200-2-1024x1024.jpg)
संबंधित विभागो के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए एलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है। साथ ही आमजन से आग्रह है कि भारी बारिश के दौरान अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले, घर में रहें सुरक्षित रहें। किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष 02972-225327 पर सम्पर्क करें। जिला कलक्टर ने नागरिकों से विशेष कर युवाओं से अपील की कि सैल्फी लेने के लिए जल स्त्रोतों , नदी-नालों के पास नहीं जाए।
जिले में हुई बरसात हुए पिछले 24 घंटों में आबूरोड में 160 मी.मी., माउंटआबू में 231 मी.मी., रेवदर में 46 मी.मी., सिरोही में 62 मी.मी., पिण्डवाडा में 37 मी.मी. व शिवगंज में 43 मी.मी. बारीश दर्ज हुई है। इसी प्रकार कल तक कुल जिले के आबूरोड में 497 मी.मी., माउंट आबू में 950 मी.मी., रेवदर में 599 मी.मी., सिरोही में 370 मी.मी., पिण्डवाडा में 466 मी.मी. व शिवगंज में 1014.5 मी.मी. बारीश दर्ज की गई है।