आबूरोड/ सिरोही ,

रिपोर्ट कनैयालाल मकवाणा,

केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे समान नागरिक संहिता(यूसीसी) यानि यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोध में आदिवासी संस्कृति,रूढ़ी प्रथा व विशेषाधिकारो को बचाए रखने हेतु आदिवासी परिवार के आह्वान पर भीलप्रदेश मुक्ति मोर्चा राजस्थान की यूनिट भावरी सरूपगंज,,पिंडवाड़ा जिला सिरोही व आदिवासी विकास सेवा समिति,सिरोही के संयुक्त बैनर तले सदस्य सचिव विधि आयोग के नाम उपतहसीलदार महोदय भावरी सरूपगंज के मार्फत ज्ञापन सौंपा गया व समान नागरिक संहिता नही लागू करने का आह्वान किया गया।साथ ही सिरोही जिले के पिंडवाड़ा,शिवगंज,सिरोही,रेवदर,आबूरोड व माउंट आबू में भी भीलप्रदेश मुक्ति मोर्चा राजस्थान की ब्लॉक यूनिट व आदिवासी विकास सेवा समिति सिरोही की ब्लॉक यूनिट ने मिलकर संयुक्त रूप से स्थानीय उपखंड अधिकारी व तहसीलदार महोदय के मार्फत से ज्ञापन सौंपा।साथ ही प्रतिलिपि प्राप्त कर महामहिम राष्ट्रपति महोदया,राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को भी प्रतिलिपि रजिस्टर्ड पोस्ट की गई। भावरी सरूपगंज में ज्ञापन देते वक्त ब्लॉक अध्यक्ष आदिवासी विकास सेवा समिति,सरूपगंज भावरी भेराभाई गमेती,ब्लॉक संयोजक बीपीएमएम राकेशराज गमेती,के नेतृत्व में शंकरजी भूला, जगदीशभाई नितोड़ा,जयंतीभाई नानरवाड़ा, सुरेशभाई सरूपगंज,राजेंद्रराज,श्रवण, कालीबेन,भंवरराज,दिनेशराज, दिनेशभाई,भीमाभाई बोरीबुज,मनोजभाई,भंवरभाई, शैलेशराज भूला,आदिवासी विकास सेवा समिति,सिरोही संरक्षक मुकेशराज गमेती व कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पिंडवाड़ा में मेघाभाई गरासिया जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भंवरजी ब्लॉक अध्यक्ष, भेरजी,पूनाभाई, पीताभाई, पूर्वसरपंच मालप,गुरुजी,,,आबूरोड ब्लॉक में विक्रमजी गरासिया, लक्ष्मणजी,ताराभाई मानपुर,बलदेवजी,दीताभाई,कलौभाई व कई साथी,सिरोही में महेंद्रजी राणा के नेतृत्व में विशाल भील,पिंटूभाई भील,अरविंदभाई,कैलाशभाई, सुरेशभाई आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Share.

Leave A Reply