हैदराबाद/ तेलंगाना ,

तेलंगाना के हैदराबाद शहर में आगामी 8,9,10 अगस्त2023 को तीन दिवसीय आयोजित होने वाले GMWA हैदराबाद सिकंदराबाद के 24वे रेडीमेड गारमेंट फेयर को लेकर GMWA हैदराबाद सिकंदराबाद एसोसिएशन सदस्यो की मीटिंग सिकंदराबाद के विवांता होटल में 26 जून को संपन्न हुई।

हैदराबाद शहर के शमशाबाद स्थित Classic Convention -3 मे आगामी 8,9,10 अगस्त 2023 को तीन दिवसीय रेडीमेड गारमेंट फेयर का आयोजन हैदराबाद गारमेंट मैन्युफैक्टर एवम व्होलसेल एसोसिएशन हैदराबाद सिकंदराबाद द्वारा किया जा रहा है । एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह 24 वा रेडीमेड गारमेण्ट फेयर है इस फेयर में हैदराबाद सिकंदराबाद के स्थानीय व्यापारियों सहित तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक के जिलों, कस्बो, गावों से हजारों की तादाद में रिटेल एवम व्होलसेल व्यापारी खरीददारी के लिए पहुंचते है । इस वर्ष भी व्यापारियों में गारमेंट फेयर को लेकर काफी उत्साह है ।

मीटिंग में आगामी 8,9,10 अगस्त2023 को आयोजित हो रहे रेडीमेड गारमेण्ट फेयर में लगने वाले स्टालों की बुकिंग , स्टॉल लेने के इच्छुक GMWA सदस्यों को निश्चित गई एवम मीटिंग में फेयर आयोजन को लेकर विभिन्न कार्यों पर चर्चा की गई । गारमेंट फेयर आयोजन को लेकर व्यापारियों में काफी उत्साह दिखा ।

Share.

Leave A Reply