लौटाना की साजा बस्ती में आयोजित एक दिवसीय नेत्र शिविर में 110 नेत्र रोगियों का रजिस्ट्रेशन के बाद जांच, परामर्श, एवं दिए चश्मे,तथा 21का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्ही करण.
स्वरूपगंज, (सिरोही),
सरूपगंज के पास लौटाना गांव की साजा बस्ती स्कूल में आयोजित एक दिवसीय नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद परामर्श एवं जांच शिविर में शनिवार को 110 से अधिक नेत्र रोगी पहुंचे जिनमें से 21 मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन के लिए चिन्ही करण किया गया व अन्य को चश्मे दवाई व परामर्श प्रदान किये गये।
नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन चयन शिविर स्वर्गीय श्रीमान शाह पुखराज जी पुत्र स्वर्गीय श्री अमि चंद जी गुलाब चंद जी वर्धमान परमार जैन पेसुआ के सौजन्य से आयोजक तारा संस्थान उदयपुर द्वारा शिविर आयोजित किया गया जिसमें ऑपरेशन योग्य मरीजों को तारा संस्थान के वाहन द्वारा उदयपुर के आई अस्पताल ले जाया गया जहां ऑपरेशन करने के बाद पुन: निशुल्क यात्रा द्वारा गंतव्य मरीजों को लाया जाएगा। शिविर में, चिकित्सक, व नर्सिंग सहयोगियों के अलावा ललित जैन, अशोक भाई जैन, आदाराम भाटिया, लौटाना ग्राम पंचायत के सरपंच नवाराम, पूर्व सरपंच रतनलाल,व जैसाराम, उपसरपंच काली बाई, वार्ड पंच वजाराम, शंकरलाल, कसनाराम देवासी, महिपाल चारण आदि मरीजों के मददगार मौजूद रहे।
फोटो:– लौटाना की साजा बस्ती में एक दिवसीय नेत्र शिविर में उपचार करते चिकित्सक ।