सरूपगंज के पास लौटाना गांव की साजा बस्ती स्कूल में 4 मार्च को होगा एक दिवसीय आंखों का शिविर ।
स्वरूपगंज, (सिरोही)
सरूपगंज के पास लौटाना गांव की साजां बस्ती स्कूल में 4 मार्च 2023 शनिवार को एक दिवसीय आंखों के रोगियों का नि:शुल्क परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन चयन शिविर का आयोजन हो रहा है।तारा संस्थान उदयपुर के आयोजन में स्वर्गीय श्रीमान शाह पुखराज जी पुत्र स्वर्गीय अमी चंद जी गुलाब चंद जी वर्धमान परमार जैन पेसुआ के सौजन्य से तथा श्रीमती बबू बेन पुखराज जी, पुत्र ललित पुखराज जी, पुत्र वधू शिल्पा ललित पौत्र राहिल, जेलम एवं पौत्री इशिका, निवासी पेसुआ अशोक भाई जैन, आदा भाई भाटिया, ललित जैन व शिविर स्थल चयन में शिक्षक महिपाल सिंह चारण, जेठाराम के स्थानीय सहयोग से शिविर का आयोजन हो रहा है।
जिसमें रोगियों को अपना एक फोटो तथा कोई भी पहचान पत्र आधार कार्ड वगैराह साथ में लाने होंगे, चयनित रोगियों के ऑपरेशन, श्री सचिन भाटिया आई हॉस्पिटल तारा संस्थान उदयपुर में निशुल्क किए जाएंगे, रोगियों के लिए तारा संस्थान की और से वाहन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।