सरूपगंज / पिंडवाड़ा , राजस्थान।

सरूपगंज सहित क्षेत्र की समितियों में खाद का संकट, किसान परेशान ।

शिवसैनिकों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन ।

सरूपगंज क्षेत्र में सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध नही होने से किसान सहकारी समितियों के बिक्री केंद्र के चक्कर लगाने पर मजबूर है। यहां पर खाद न होने से किसान मायूस होकर लौट जाते हैं तो जब खाद की सप्लाई जारी होने पर बिक्री केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हुई होती है। जबकि इस साल अच्छी बारिश के कारण ज्यादा बुवाई से खाद की मांग बढ़ती जा रही है। खाद न होने पर कई सहकारी समिति के बिक्री केंद्रों में ताला लटका है। कुछ केंद्रों में किसानों ने कहा कि उन्हें डीएपी व यूरिया के साथ जबरन जैविक खाद की बोतल दी जा रही हैं। क्षेत्र में सहकारी समितियों के मार्फ़त बिक्री केंद्रों से किसानों को रसायनिक डीएपी व यूरिया खाद बांटी जाती है। इस समय डीएपी का खासा संकट है।

बाजार मेें भी खाद उपलब्ध नहीं है। जिससे किसान परेशान है। सुबह शाम तक किसान समितियों मेें बैठे रहते है। इसके बाद भी निराश होकर घर लौट जाते है। क्षेत्र में रसायनिक खाद व बिजली की किल्लत को लेकर शिवसैनिकों ने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार नारायणराम देवासी को ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी ।

शिवसेना जिला प्रमुख रमेश रावल ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में रासायनिक खाद की बेहद किल्लत किसान विरोधी हैं जो कि केंद्र और राज्य सरकार की देन है। किसान खाद न मिल पाने और फसल न बो पाने से पस्त है अधिक बारिश से हुई फसलों की बर्बादी से वह पहले ही हलकान है। खाद की भारी कमी के चलते जगह जगह किसान लाइनों में लगे रहते हैं। बिक्री केंद्रों पर कई बार झगड़े हुये हैं एवं पुलिस को व्यवस्था संभालनी पड़ी। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार नारायणराम देवासी को ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि यदि खाद की पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया नहीं जाता और किसानों की सभी उपजें सरकारी केंद्रों पर खरीदने की व्यवस्था न हुई तो शीघ्र ही खाद बिक्री केंद्रों पर प्रदर्शन करेगें।

इस दौरान शिवसेना राजस्थान सहसंपर्क प्रमुख अमृत पुरोहित, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जनार्दन शर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव महेश राठी, जिला प्रवक्ता संदीप अग्रवाल, जिला उपप्रमुख अजीत सिंह राठौड़, जिला सचिव नारायण चौहान, आबूरोड शहर प्रमुख लालाराम खारवाल, सरूपगंज प्रखंड प्रमुख नरेंद्रसिंह भाटी, प्रचार प्रमुख नानाराम भील,सरूपगंज नगर प्रमुख गोरधन सोनी, रोहिड़ा नगर प्रमुख हरिदास वैष्णव व वाटेरा नगर प्रमुख भरत चौधरी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इनका कहना है ।

किसान अमृत राजपुरोहित निवासी नईजमीन धनारी व सवाराम चौधरी निवासी वाटेरा ने बताया कि सहकारी समितियों पर डीएपी व यूरिया नहीं मिल रही है। जिससे गेहूं की फसल प्रभावित हो रही है। यदि समय रहते खाद नहीं मिली तो नुकसान होना तय है। वही जब भी खाद आती हैं तो साथ मे जैविक खाद की बोतल जबरन दी जाती है जो गलत है।

सुंदरलाल सनी, व्यवस्थापक सहकारी समिति सरूपगंज ने बताया कि खाद आगे से ही नही आ रही हैं दो से तीन दिन के अंदर डीएपी की रैक आने वाली है। किसानों को खाद के साथ जैविक खाद की बोतल हमारे भी आगे से साथ मे आती हैं इसलिए हम भी किसानों को दे रहे हैं।

रिपोर्ट संदीप अग्रवाल

Share.

Leave A Reply