हैदराबाद / तेलंगाना ।
विश्वसनीय सूचना पर वेस्ट जोन टास्कफोर्स पुलिस ने एक हवाला रैकेट का भंडाफोड़ किया ।
माली केवल राम को किया गिरफ्तार ।
गिरफ्तार कर 48,50,000 रुपए राशि की जब्त ।
साथ ही उपयोग में लिए गए एक्टिवा वाहन को भी किया जब्त ।
आगे की कार्यवाही के लिए बेगम बाजार पुलिस थाना को सुपर्द किया गया ।