पिण्डवाड़ा शहर के आमली रोड हनुमान जी मंदिर में चोरों ने तोड़े ताले
सिरोही/ पिण्डवाड़ा V24 न्यूज,
-पिण्डवाड़ा शहर के आमली रोड पर हनुमान मंदिर के चोरों ने तोड़े ताले,
शहर के आमली रोड स्थित हनुमानजी मंदिर में चोरों ने भंडारे को तोडा,
लोगों ने पुलिस को दी सूचना,
हनुमान जी मंदिर में चोरी की वारदात से लोगों में है भारी रोष ,मामला पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र का है।
रिपोर्ट भूपेंद्र परमार, पिंडवाड़ा