मेहरूकला में आम रास्ते पर भरे बरसाती पानी की हुई निकासी
सावर तहसीलदार हरेंद्र सिंह व सरपंच कैलास देबी जेन की अगुवाई में हुई कार्यवाही

जल्द ही चरागाह से हटाया जाएगा अतिक्रमण

सावर,( स्वर्ण खबर नेटवर्क/रमेश पाराशर) सावर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम मेहरुकला में सावर रोड पर रास्ते से सटाकर खेत मालिकों की ओर से मेड़बन्दी कर अतिक्रमण करने से मार्ग पर बरसात के पानी की निकासी बन्द हो गयी। जिससे बरसात का पानी रोड पर भर गया। जिससे आवागमन में ग्रामीणों को भारी परेशानी होने लगी। मामले को लेकर बुधवार को पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जेसीबी से मेड़बन्दी हटाकर अतिक्रमण बरसात के पानी की निकासी करवाई। जानकारी के अनुसार ग्राम मेंहरुकला के सावर रोड पर आम सड़क मार्ग से सटाकर पास के खेत मालिकों की ओर से मेड़बन्दी कर अतिक्रमण करने के कारण रोड पर बरसात के पानी की निकासी बन्द हो गयी। बरसात होने पर रोड पर पानी भर गया। जिससे रोड पर आने-जाने वाले ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही थी। मेहरुकला सरपंच सहित ग्रामीणों ने रोड पर भरे पानी की निकासी को लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया। मामले को लेकर सावर पुलिस थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा। पटवारी प्रधान मीणा भी मौके पर पहुंचा। सूचना पर सावर तहसील प्रशासन के अधिकारी व राजस्व टीम मौके पर पहुंचे। मामले को लेकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। प्रशासन ने मौके पर जेसीबी मंगवाकर रोड से सटाकर की गई मेड़बन्दी को हटाने की कार्रवाई शुरु हुईं। जेसीबी ने रोड से सटाकर की गई मेड़बन्दी को हटाकर रोड पर भरे बरसात के पानी की निकासी की। पानी की निकासी के बाद ग्रामीणों को समस्या से निजात मिली।

Share.

Leave A Reply