सिरोही, राजस्थान ।

(रिपोर्ट किशनलाल माउण्ट आबू) ,

माउंट आबू के होटल हिलॉक में 6 व 7 जनवरी को इनरवियर जिला 305 की डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया ।
इस कांफ्रेंस में जिला की सभी एग्जीक्यूटिव्स एवं संगठन एवं पूर्व जिला अध्यक्ष सहित आईपीएस एवं अन्य सम्मानित एग्जीक्यूटिव्स ने भाग लिया साथी ही district 305 के अंतर्गत आने वाले तीन राज्य राजस्थान गुजरात बम मध्य प्रदेश के करीब 30 क्लबोन से 250 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया ।
इस कांफ्रेंस में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें से एक कार्यक्रम रहा डोनेशन ड्राइव
इस कार्यक्रम में पांच विभिन्न तरीके के डोनेशन किए गए सबसे पहले गोदान जिसमें गीता जी के परिवार के तीन सदस्यों द्वारा तीन गायों का गोदान किया गया उसके पश्चात माउंट आबू की कुमार बड़ा निवासी कविता को पोर्टेबल टॉयलेट दान किया गया उसके पश्चात सीता वन बस्ती के लोगों के लिए गर्म कपड़े जैसे की जैकेट स्वेटर आदि दान किए गए इसके पश्चात इस वर्ष करीब 25 महिलाओं को अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए भेजा जाएगा इन सभी महिलाओं को साड़ी, राम मंदिर दर्शन में करीब 2 लाख का खर्चा श्रीमती गीता जी द्वारा किया जाएगा पूर्व में भी दो बार 100 से अधिक महिलाओं को गंगा स्नान के लिए हरिद्वार भेज चुकी है ।
इसके पश्चात होटल मैनेजमेंट के बच्चों को उनके आगामी मास में लगने वाली हॉस्टल फीस जो कि करीब 1 लाख 4 हज़ार रुपए है उसका चेक दिया गया ।
पिछले तीन वर्षों से माउंट आबू के छात्र-छात्राओं को गीता जी द्वारा होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए जयपुर व उदयपुर भेजा जा रहा है अब तक करीब 55 बच्चे उनके सहयोग से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर चुके हैं और इनमें से कहीं छात्र अब 5 स्टार होटल में कार्यरत है और अच्छी आमदनी हासिल कर रहे हैं ।
गीता जी द्वारा समाज सेवा व मानव कल्याण के लिए अनेक उपकारी किए जाते रहे हैं और आगे भी वैसे कई कार्य करने वाली है उसी कड़ी में या डोनेशन ड्राइव हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है कि हमें जनकल्याण एवं मानव सेवा के लिए हर मुमकिन प्रयास करते रहना चाहिए ।

Share.
Leave A Reply