https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-5254859350465984

सिरोही, राजस्थान ।

आरसीटीसी कैंप का उद्घाटन, माउंट आबू

माउंट आबू ( किशनलाल ) : एसवीआईएम संस्थान, माउंट आबू में आयोजित आरसीटीसी कैंप का उद्घाटन लेफ्टिनेंट कर्नल प्रीति तिवारी, ऑफिशिएटिंग कमांडिंग ऑफिसर, 35 गुजरात बटालियन एनसीसी, पालनपुर (अहमदाबाद ग्रुप) द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि यह कैंप एनसीसी निदेशालय गुजरात द्वारा पहली बार आयोजित किया जा रहा है, जो कैडेट्स के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।

उन्होंने कहा कि एसवीआईएम संस्थान में बेसिक, एडवांस एवं इंस्ट्रक्टर कोर्स आयोजित होते हैं, जिससे कैडेट्स को साहसिक प्रशिक्षण का बेहतर अनुभव मिलता है। इस अवसर पर उन्होंने जानकारी दी कि इस वर्ष एनसीसी निदेशालय गुजरात द्वारा 520 वैकेंसी लाई गई हैं और भविष्य में कैडेट्स के लिए और अधिक अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

एसवीआईएम संस्थान की प्राचार्या महोदया भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं और कैडेट्स का स्वागत किया। कैडेट्स ने मीडिया से बातचीत में इस कैंप को उत्साहवर्धक एवं आत्मविश्वास बढ़ाने वाला अनुभव बताया।

Share.
Leave A Reply