मंडवारिया/ सिरोही,राजस्थान।

(चौथमल सूर्याल) ;

पंडित दिन दयाल उपाध्याय अन्तोदय संबल योजना शिविर संपन्न हुआ।

मंडवारिया पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र परिसर में प्रशासक सविता देवी मेघवाल की अध्यक्षता में योजना शिविर आयोजित हुआ जिसमें शिविर प्रभारी युगल किशोर धाभाई अतिरिक्त विकास अधिकारी सिरोही, जिला प्रमुख अर्जन राम राजपुरोहित , सिरोही प्रधान हसमुख मेघवाल , उप प्रधान नारायण सिंह,जिला परिषद सदस्य दलीप सिंह मांडाणी, वार्ड प्रशासक जसवंत सिंह, ग्राम विकास अधिकारी भरत कुंडला, भरत गेहलोत , कनिष्ठ सहायक हेमलता बैरवा, वार्ड पंच प्रताप राम मेघवाल , विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग कृषि विभाग से शंकर देवासी समेत सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में सभी विभागों के आवेदन प्राप्त हुए ।जिसमे से नब्बे प्रतिशत समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। लोगों को आवासीय पट्टे दिए गए।विद्यायल में नव प्रवेशीतों का तिलक व माला पहना कर स्वागत किया गया उससे पहले अतिथियों का माला ,साफा शॉल द्वारा स्वागत किया गया।

Share.

Leave A Reply