V24 NEWS CHANNEL (पिंडवाड़ा, सिरोही राजस्थान) ;

पिंडवाडा : प्रजापति कुंभकार समाज में पिंडवाड़ा के समीपवर्ती गांव झांकर में सामाजिक स्नेह मिलन, भजन संध्या एवं कलश यात्रा का आयोजन संपन्न हुआ। सामाजिक स्नेह मिलन समारोह में समाज के हजारों समाज बंधु मौजूद रहे। इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे भजन गायक ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुति दी, भजन संध्या में विभिन्न झांकियों से नृत्य कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किए और दर्शकों को मोहित कर दिया । कलश यात्रा निकाली गई जिसमे समाज के हजारों समाज बंधु मौजूद थे ,कलश यात्रा में काफी तादाद में ग्राम वासी भी मौजूद रहे । सामाजिक स्नेह मिलन में आस पास के पड़ोसी गावों सहित दूर दूर के समाज बन्धु उपस्थित हुए। इस अवसर पर समाज के लोगों ने सामाजिक बुराईयों को दूर करने, नशे की प्रवृति से दूर रहने, एवम शिक्षा के क्षेत्र में समाज आगे बढ़े सहित विभिन्न समाज सुधार एवम समाज विकास के मुद्दो पर भी चर्चा की ।

Share.

Leave A Reply