V24 NEWS CHANNEL (माउंट आबू, सिरोही/ राजस्थान),

वी24 न्यूज चैनल रिपोर्टर‌‌ (किशनलाल) ,

26 नवंबर 2024 ,

संविधान दिवस पर माउंट आबू अंबेडकर सर्किल पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की स्मृति पर पुष्प माला अर्पित कर संविधान दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर एससी एसटी संघर्ष समिति अध्यक्ष सुरेश थींगर, युवा अध्यक्ष वाल्मीकि समाज सुमित बेरवाल,करण कोटिया, सुनिल चौहान, ,सुभाष राणा, दिनेश हंस, संतोष हंस, दिनेश भुरावत,विक्रम चौहान उर्फ च्चु, सूरज मेघवाल रोहित आदिवाल, कर्मचंद आदिवाल,चन्दु आदिवाल, धनपाल पाल, पंकज आदिवाल,नरेंद्र हंस जालोर यह सभी मौजूद रहे।

Share.

Leave A Reply