V24 NEWS CHANNEL (पिंडवाड़ा) ;
रिपोर्ट : हड़मत सिंह ,
सिरोही, राजस्थान ।
10 नवंबर को होटल पधारो सा में आयोजित होगा राजपूत समाज का भव्य सम्मेलन ।
पिंडवाड़ा : अपना राजपूत सेवा संस्थान सिरोही-पाली का भव्य वार्षिक सम्मेलन 10 नवम्बर रविवार को नेशनल हाईवे होटल पधारोसा गार्डन में होने जा रहा है। अपना राजपूत सेवा संस्थान के अध्यक्ष अश्विन सिंह चौहान ने बताया कि सम्मेलन में सिरोही और पाली जिले से तकरीबन 2000 से 2500 राजपूत समाज के लोग सम्मिलित होंगे।
सम्मेलन में प्रतिभावान राजपूत छात्र, छत्राओं, खेलकूद में राजपूत समाज का नाम रोशन करने वाले और सरकारी सेवाओं में उच्च पद पाने वाले युवाओं और समाज में सदैव अग्रणी रहने वाले भामाशाहों को सम्मानित किया जाएगा।
चौहान ने बताया की सम्मेलन प्रबंधन कमेटी सदस्य जयसिंह राठौड़, चंदनसिंह, थानसिंह राठौड़, भोपालसिंह गेहलोत, इंद्रसिंह देवड़ा, रामसिंह सिसोदिया, दलपतसिंह परमार, भवानीसिंह चौहान, दिनेशसिंह बारड़, जब्बरसिंह परमार,राजेन्द्रसिंह बोराणा, जोरावर सिंह सिसोदिया, मोहब्बतसिंह सिसोदिया, नारायण सिंह राठौड़, प्रवीणसिंह चौहान, गंगासिंह पड़िहार, उत्तमसिंह सिसोदिया, रूपसिंह राठौड़, युवराजसिंह चौहान, उत्तमसिंह भाटी, मगनसिंह सोलंकी, हेमंतसिंह परमार, राजेन्द्रसिंह चौहान, रतनसिंह सोढा, सूरजसिंह पंवार, गुमान सिंह चौहान, गजेन्द्र सिंह बारड, पहाड़ सिंह सिसोदिया, महेंद्र सिंह सिसोदिया, मुकेश सिंह, नरेंद्र सिंह सिंदल, भीमसिंह पंवार आदि राजपूत बन्धु पुरजोर तैयारियों में लगे हुए हैं।