V24 NEWS CHANNEL (माउंट आबू) ,
रिपोर्ट किशनलाल,
सिरोही,राजस्थान।
*केंद्रीय विद्यालय में युवा संसद का आयोजन*
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, आबूपर्वत में विद्यालय स्तर पर बच्चों द्वारा युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन मानविकी संकाय प्रभारी कुमार आनंद अंबुज एवं मधु चारण के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आबूपर्वत की प्राचार्या सरिता सांखला के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य ओम प्रकाश जाखड़ की अध्यक्षता मे किया गया|
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि प्राचार्या सरिता सांखला ने बताया कि हमारी संसद देश की भाषा, सभ्यता, संस्कृति को प्रतिबिंबित करती है। यह अच्छी बात है कि आज के युवा लोकतांत्रिक प्रणाली के प्रति आस्था रखते हैं और उसका संरक्षण कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में विद्यालय के 50 बच्चों ने भाग लिया|
युवा संसद में बच्चों ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री, आयुष मंत्री सहित विपक्ष के नेताओं एवं सांसदों की भूमिका निभाई| इस अवसर पर स्कूल के प्रार्थना स्थल को देश की संसद की तरह तैयार किया गया |
कार्यक्रम में सबसे पहले नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई जिसके बाद दिवंगत सांसदों के लिए मौन रखा गया | विपक्ष के सदस्यों ने मंत्रियों से उनके क्रियाकलापों पर सवाल उठाए| कार्यक्रम में राज्य सभा से पास विधेयकों को लोक सभा में प्रस्तुत किया गया वहीं विपक्षी सदस्यों द्वारा बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, आयुर्वेद को राष्ट्रीय पहचान दिलाने, प्राथमिक स्वास्थ्य, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण, राजस्थान के हिस्सों को रेलवे लाइन से जोड़ने संबन्धित मामलों को सदन में उठाया| सत्ता पक्ष के द्वारा प्रतिभा पलायन पर कानून बनाकर भारतीय प्रतिभाओं को रोकने संबन्धित विधेयक प्रस्तुत किया गया| आईना गोयर ने लोकसभा अध्यक्ष की भूमिका निभाई वहीं प्रधानमंत्री की भूमिका में संयम गोयर ने निभाई| सलोनी जैसवार ने नेता प्रतिपक्ष, भूमिका कुवंर ने शहरी विकास मंत्री, आकाश दास ने वित्त मंत्री, चंद्रिका कुवर ने आयुष मंत्री, विजय कुमार ने रेल मंत्री, राधे राणा ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, अमृत्य मिश्रा ने कानून मंत्री, ईशा सैनी ने पोर्ट एवं शिपिंग मंत्री, मनन ने उद्योग मंत्री, धवल ने संसदीय कार्य मंत्री, साक्षी अग्रवाल ने विदेश मंत्री, नंदिनी ने लोकसभा उपाध्यक्ष, चिराग ने मार्शल की भूमिका निभाई वहीँ इतुल, ममता, हिमांशी, धैर्या, अरीब ने संसद सदस्यों एवं यशस्वी, वरदाराम, शुभ ने विदेशी प्रतिनिधि की भूमिका निभाई| इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य ओम प्रकश जाखड ने कहा कि भारत के युवाओं को सशक्त करने एवं उनमें देश के प्रति जागृति पैदा करने के उद्देश्य से युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन होता है| इन कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों की प्रतिभा को उभारने और उन्हें भारतीय राजनीति के विभिन्न पदों और उनके कार्यों से अवगत कराया जाता है कार्यक्रम में मंच संचालन मानसी दत्ता ने किया, वहीँ इस कार्यक्रम में जीतराम, मगना राम माली, अंजलि साँचा, नवरतन पवार, देवेन्द्र सिंह, लक्ष्मी, ओम प्रकाश खटीक, गिरिजा शर्मा, राकेश आरहा सहित विद्यालय के सभी लोग उपस्थित रहे|


