V24 NEWS CHANNEL (पिंडवाड़ा) ,

सिरोही, राजस्थान ।

*प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा में आदर्श विद्या मंदिर नांदिया का जिले में प्रथम स्थान*

आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक नांदिया के भैया बहिनों ने किशोर और बाल प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा में सहभागी होते हुए जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।किशोर वर्ग में भैया विशाल सिंह ने जिले में प्रथम और प्रांत में नवा, बहिन भूमिका घांची ने जिले में द्वितीय और प्रांत में ग्यारहवां स्थान प्राप्त किया।बाल वर्ग में बहिन खुशी घांची ने जिले ने द्वितीय और प्रांत में इक्कीसवां स्थान प्राप्त किया।वंदना दर्शन कार्यक्रम में आरएमजीबी नांदिया के शाखा प्रबंधक श्रीमान नवनीत जी ने भैया विशाल सिंह को 1000रुपए,भूमिका घांची को 750 रुपए और खुशी घांची 500 रुपए का चैक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।प्रधानाचार्य रमेश कुमार भाटी ने बताया कि हम भी परिश्रम की पराकाष्ठा कर श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करे।

इस अवसर अवलोकन कर्ता सिलदर प्रधानाचार्य अशोक जी प्रजापत,भरत जी,अल्पेश जी और आचार्य लक्ष्मण सेन,प्रवीण गर्ग,नारायण माली, शैलेष देवासी, रामाराम, मीनाक्षी देवी,अशोक कुमार,दरजाराम,अशोक प्रजापत, दलाराम,चेलाराम,दलजीत,मनीषा रावल, कृष्णा कुंवर,रणजीत गर्ग,हितेश कुमार, मौजूद थे।

Share.

Leave A Reply