V24 NEWS CHANNEL (भारजा /रोहिड़ा)

सरुपगंज ,सिरोही / राजस्थान।

रोहिड़ा के समीपवर्ती गांव भारजा में आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय भारजा में महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई इस संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी भरत कुमार बामणिया द्वारा दी गई प्रधानाचार्य पंकज कुमार प्रजापत के साधन्य इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई मंच संचालन राजेंद्र देवासी द्वारा किया गया प्रवीण जी द्वारा लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी के बारे बताया गया और पोपट जी द्वारा महात्मा गांधी के जीवनी के बारे में बताया गया ईशानी प्रजापति गांधी जी की जीवनी संस्कृत भाषा में बताया गया हिमांशु प्रजापत द्वारा अंग्रेजी में गांधीजी की जीवनी बताई गई और मयंक परिहार गांधी जी की जीवनी और उसे पर कविता बोली गई विद्या मंदिर के सभी आचार्य भैया बहन द्वारा स्वदेशी सप्ताह पर रैली निकाली गई सभी आचार्य गण उपस्थित रहे रामलाल देवासी हार्दिक हीरागर प्रवीण कुमार मेघवाल पोपटलाल मेघवाल भंवरलाल घाची राहुल कुमार प्रजापत दीपक कुमार सुथार संतोष सोनी पूजा पुरोहित भावना सेन इत्यादि उपस्थित रहे

Share.

Leave A Reply