V24 NEWS CHANNEL (पिंडवाड़ा) ,
सिरोही, राजस्थान ।
*कार्यालय प्रधानाचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिवेरा तह.पिण्डवाडा, जिला-सिरोही (राज.) से प्राप्त जानकारी अनुसार , आज दिनाँक :- 02.10.2024 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिवेरा में PEEO स्तरीय निपुण मेले का आयोजन हुआ।
इस मेले में टॉय मेकिंग, आर्ट इंटीग्रेशन ऑफ कान्टक्स, स्टोरी मेकिंग, स्टोरी टेलिंग, आईसीटी इंटीग्रेशन, ग्रुप वर्क एवं रोलप्ले आदि विभिन्न खेल गतिविधियाँ आयोजित हुई। संस्था प्रधान महोदय श्री बाबूलाल मीणा ने बताया की यह मेला बच्चों के सर्वांगीण विकास (सामाजिक, मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक एवं भाषायी विकास) मे एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।इस अवसर पर सरपंच श्री कन्हैया लाल मीणा, वी डी ओ श्री विक्रम सिंह , एसडीएमसी/एसएमसी सदस्य, अभिभावक, व्याख्याता श्री भीम सिंह गढ़वी, श्री उत्तम कुमार, श्री कमलेश कुमार, व.अ. श्री गोविन्द कुमार, श्रीमती पुष्पा मीणा, श्री बदा राम, श्री हिम्मत राम, श्री सुरेश कुमार, श्री खेता राम, श्री अशोक मीणा (कार्यवाहक प्रधानाचार्य, राजपुरा) अध्यापक श्री बाबु लाल, श्री प्रकाश कुमार, श्री शंभु सिंह, श्री पुनाराम, श्री राकेश राव, श्रीमती ज्योति मीणा, श्रीमती ममता दवे ,श्री हेमन्त मीणा, श्री गणेश सैनी, श्रीमती चन्दा मीणा, श्री जगदीश रेबारी, चंद्रा कुमावत एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं मे प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र- छात्राओं को पुरुस्कार वितरण किया गया।