V24 NEWS CHANNEL (पिंडवाड़ा) ,

सिरोही, राजस्थान ।

*निपुण मेले का आयोजन संपन्न*

झाडोली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में झाडोली पिओ क्षेत्र की सभी विद्यालय के प्रारंभिक स्तर के छात्र छात्राओ द्वारा निपुण मेले में बढ़-चढ़कर भाग लिया । जिसमें छात्रों ने गणित अंग्रेजी हिंदी और पर्यावरण अध्ययन में अलग-अलग प्रकार के मॉडल एवं चार्ट बनाएं तथा छात्र-छात्राओं ने जलेबी दौड़ म्यूजिकल चेयर नींबू चम्मच दौड़ कहानी कविता मे भाग लिया। इस निपुण मिले का शुभारंभ केलाश सुथार द्वारा रिबन काटकर किया गया।

इस अवसर पर जसवंत सिंह हिम्मत भाई गर्ग प्रवीण कुमार स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य शैतान सिंह निवेदिता चौहान नैना राम मीणा सोहन सिंह कल्याणी सिंह हेमलता भटनागर महेंद्र राठौर मोनू जांगिड़ राजू मीणा पर्वत सिंह राठौड़ तुकाराम वैष्णव कुसुम राणा योगेश कुमार ओमप्रकाश महेंद्र कुमार सुरेश कुमार रमेश गुर्जर अरविंद बरार गोपाल रावल दिनेश कुमार ममता यादव प्रकाश पुरी दिवेश दवे सुखविंदर दीपिका मैडम चंद्रकला रिंकू गुर्जर सलमा शेख रेखा देवी आदि की उपस्थिति रही इस मेले में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय झाडोली राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नई झाडोली राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़ा कुआं राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिलर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आबेला ने भाग लिया

Share.

Leave A Reply