V24 NEWS CHANNEL (आबूरोड) ,
सिरोही,आबूरोड
आबूरोड:- माउंट आबू उपखंड क्षेत्रीय के अधीन आदिवासी बाहुल्य भाखर क्षेत्र के पाबा ग्राम पंचायत क्षेत्र में दानबोर से सरूपगंज मुख्य डामरीकरण सड़क निर्माण में घटिया माल सामग्री से डामरीकरण सड़क बनाया जा रहा,पाबा के मारगेपीपला फली से गोपाला बेड़ा तक मुख्य सड़क खराब होने से, डामरीकरण सड़क निर्माण चालू है डामरीकरण में घटिया सामग्री से ठेकेदार द्वारा कार्य करवाया जा रहा है,डामरीकरण घटिया निर्माण के कार्य होने की सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीण व स्थानीय पाबा सरपंच सोमाराम गरासिया मौके पर पहुंचे,सरपंच सोमाराम गरासिया ने बताया कि मौके पर घटिया निर्माण डामरीकरण करवाया जा रहा, निर्माण जिम्मेदार ठेकेदार को घटिया निर्माण करवाने को कहां, लेकिन ठेकेदार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा, ठेकेदार की तानाशाही रेवैया है,कुछ दिन पहले भी आबूरोड PWD जिम्मेदार विभाग अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद भी आज दिन तक जांच नंही की, ठेकेदार द्वारा तानाशाही से निर्माण डामरीकरण करवाया जा रहा है ।
सरपंच गरासिया ने सिरोही भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी व भाखर मंडल अध्यक्ष देवाराम गरासिया को जानकारी दी, सरपंच ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की,सिरोही भाजपा जिला अध्यक्ष ने डामरीकरण घटिया निर्माण की जांच करवाने का दिया आश्वासन,सिरोही जिला उच्च स्तरीय अधिकारी मामला संज्ञान में लेकर कब तक मौके पर निरीक्षण करते हैं,