V24 NEWS CHANNEL ( माउंट आबू ) ,
सिरोही, राजस्थान ।
(किशनलाल) ,
श्रीमान मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय सिरोही के आदेश अनुसार अंतर्राष्ट्रीय वर्धजन जन दिवस के अवसर पर सतायु 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का सहायक निर्वाचन अधिकारी उपखंड कार्यालय आबू पर्वत पर ए. ई. आर .ओ, हुक्मीचंद तहसीलदार देलदर द्वारा सतायु मतदाता श्रीमती टीपू भाई पत्नी दानाजी का सौल ओडाकर वह पुष्प माला मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया है श्रीमती टीपू भाई ने अभी तक सभी चुनाव में पैदल जाकर सक्रिय रूप से मतदान में भाग लिया है एवं अन्य सभी को भी मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया है इस मौके पर कुंज बिहारी झा,जहां नायब तहसीलदार व बुथ लेवल अधिकारी मौके पर उपस्थित थे
