V24 NEWS CHANNEL (पिंडवाड़ा) ,

*सिरोही/ पिंडवाड़ा*

(खेताराम परिहार ) ,

*घाँची समाज: युवा संगठन, नांदिया के तत्वाधान में घाँची समाज नांदिया गणेशोत्सव 2024 सम्पन हुआ।

*पिंडवाड़ा: निकटपति :नांदिया” गांव में आज घांची समाज युवा में संगठन नांदिया गणित उत्सव 2024″ समापन हुआ, घांची समाज के भवन में,समापन हुआ भवन में गणपती प्रतिमा स्थापित करके 11 दिन तक धूम धाम से भक्तिमय वातावरण बनाके पूजा पाठ किया और 11वे दिन DJ ढोल नगाड़ों वह बाजे गाजे के साथ काफी संख्या में लोगों ने गणपति बप्पा मोरिया का विसर्जन बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम सम्पन्न किया।घाँची समाज युवा संगठन के अध्यक्ष श्री मान देवेश पटेल द्वारा सभी समाज बन्धुओ का धन्यवाद किया जिन्होंने अपना किमती समय निकालकर तन मन धन का सहयोग किया और आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम में सहयोग करते रहे जिससे समाज कि एकता और अखण्डता बनी रहे।

Share.

Leave A Reply