V24 NEWS CHANNEL / माउंट आबू ।

सिरोही, राजस्थान ।
(किशनलाल , माउंट आबू) ,
नगर मण्डल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी के नेतृत्व में हर साल की भांति इस वर्ष भी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जन्म जयंती मनाई इस अवसर नारायण सिंह भाटी, आनंद पवार, युसूफ खान के द्वारा कांग्रेस के कार्यकर्ता को संबोधित किया ।
जिसमें राजीव गांधी जी के द्वारा कंप्यूटर व युवाओं को 18 साल की उम्र में वोट देने का अधिकार दिया पंचायती राज को सशक्त बनाया महिलाओं के अधिकार की बात की ।
इस मौके पर महिला अध्यक्ष संतोष कर अलका कलम विमल आदिवाल रंजीत बनोदा सुभाष राणा भारत लालवानी भारत सिंह राठौड़ शैतान सिंह दिनेश हंस सुनील मेहरा करण कोटिया मोहन हिरागर राकेश पुरबिया सेवादल अध्यक्ष शौकीन खान इरशाद अहमद किशन राणा वफात खान जगदीश कण्डारा मुकेश कुमार मेघवाल पूनम सिंह संजय परिहार मुकेश टेलर सुभाष अग्रवाल जगमाल राम कन्हैयालाल चंपालाल ट्रेलर आदि की संख्या में कांग्रेस से कार्यकर्ता मौजूद रहे।
