V24 NEWS CHANNEL (किशनलाल) ,
माउन्ट आबू, सिरोही राजस्थान।
आज 15 अगस्त 2024 ,को आबू पर्वत के M K चौराहा पर पर्यटक सुमन कुमारी वैष्णव उदयपुर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने कहा कि हम यह घूमने आए थे और जब हम ध्वजारोहण करने का अवसर प्राप्त हुआ जो कि सभी पर्यटकों के लिए गर्व की बात है। यह देश की एकता अखंडता को दर्शाता है। इस मौके पे गिरिराज सिंह राठौर, सौरभ गंगाडिया, अर्चना दवे, टेकचंद भंबानी, साबिर कुरेशी, सुरेश थिंगर, अफ़ज़ाद, इम्तियाज़, अज़ीम, दीपक त्रिपाठी, सुमित चौहान, दिनेश हंश, किशन दहिया, गौरव चौहान, श्याम लाल, लक्ष्मण जैसवार, हरि सोलंकी, प्रकाश कोली, प्रताप सिंह, लीला देवी, तस्लीम बनो, संतोष कंवर, सर्वेश्वर श्री रघुनाथ जी के साधक शिष्य सुभाष राणा, भगवाना राम एवं भारी संख्या में पर्यटकों ने इस राष्ट्रीय उत्सव में भाग लिया।

