V24 NEWS CHANNEL ,

(किशनलाल, माउंट आबू) ,

सिरोही, राजस्थान ।

नि:शुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन

25 जून2024 ,

ब्रह्माकुमारिज संस्था के ग्लोबल हॉस्पिटल एवं इसरो की ब्राँच NSIL के तत्वाधान में नि:शुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन सिरोही जिले के आदिवासी गांव मंडवारा के ग्राम पंचायत में किया गया। ग्लोबल नेत्र संस्थान, आबू रोड़ से आये नेत्ररोग विशेषज्ञ टीम द्वारा आँखों कम दिखाई देना, मोतियाबिंद, कम दिखाई देना, आँख से पानी आना, खुजली आना आदि रोगों से ग्रस्त मरीजों की जाँच कर उचित परामर्श दिया गया | इस शिविर में लगभग 35 मरीजो की जाँच की गयी और उनमे से 7 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां उनका नेत्रमणि प्रत्यारोपण विधि से नि:शुल्क किया जायेगा। यह शिविर सीनियर नेत्र परीक्षक सुहाशिनी, आशीष, देवेन्द्र द्वारा किया गया | शिविर साबू राम, योगाराम और स्थानीय सदस्यों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

Share.
Leave A Reply