V24 न्यूज चैनल/ माउंट आबू,
(किशनलाल )
सिरोही , राजस्थान ।

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिरोही शाखा ने 3 जून 2024 की शाम ग्लोबल अस्पताल, माउंट आबू के डॉक्टरों और कर्मचारियों तथा माउंट आबू के आम लोगों के लिए ग्लोबल अस्पताल के सभागार में जागरूकता सत्र आयोजित किया। यह सत्र विश्व पर्यावरण दिवस पर भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की थीम पर जागरूकता अभियान के एक भाग के रूप में आयोजित किया गया था। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों श्री अशोक कुमार जेलिया, क्षेत्रीय अधिकारी, श्री गयासुद्दीन मंसूरी, सिरोही और जालोर के लिए प्रदूषण बोर्ड के जेईएन, श्री रतन सोनी, पर्यावरण इंजीनियर ने प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरण बहाली के बेहतर तरीकों के बारे में अपने विचार साझा किए। ग्लोबल अस्पताल के निदेशक डॉ. प्रताप मिढ़ा ने व्यक्तियों और सरकार के सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया।
